धनतेरस


 धनतेरस आई है वातावरण में थोड़ी ख़ुशियाँ छाई है,
साथ अपने एक नई उमंग भी लाई है,
छोटी-बड़ी सब दुकानों में अब थोड़ी हलचल छाई है,
उतरे थे चेहरे कई दिनों से,
फिर से ग्राहकों की रोनक आई है।

धनतेरस आई है वातावरण में थोड़ी ख़ुशियाँ छाई है,
साथ अपने कुछ बंदिशों की मोहर भी साथ लाई है,
अभी भी कोरोना की घटा छाई है।

इसको नजर अंदाज न करना,खुशियों को बरबाद न करना,
अपने और अपनो को बचाना है,
बंदिशों का पालन करते हुए ही,
खुशियों के साथ धनतेरस मनाना हैं।
  
    


Comments

Popular posts from this blog

Parivar me dosti

बदलाव

घर पर ही रहना हैं।